IPL-13 CSK VS KXIP: Shane Watson on batting with faf du plessis, said we support each other
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 5, 2020
- 1 min read
IPL-13 CSK VS KXIP: डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी पर बोले वाटसन, हम एक-दूसरे का बहुत अच्छे से साथ देते हैं
हाईलाइट
वाटसन- डु-प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई को पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई
शेन वाटसन ने नाबाद 83 और फाफ डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए
शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। वाटसन को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद वाटसन ने कहा कि वो और फाफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं। पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-csk-vs-kxip-shane-watson-on-batting-with-faf-du-plessis-said-we-support-each-other-169074
Comentarios