IPL-13, DC VS KKR 16th Match, Delhi vs Kolkata, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 3, 2020
- 1 min read
IPL-13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज दिल्ली-कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत

हाईलाइट
डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच शारजाह में खेला जाएगा
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के पहले डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 16वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दिल्ली और कोलकाता का लीग स्टेज में अब तक प्रदर्शन एक जैसा रहा है। दोनों टीमों ने अपने पिछले 3 मैचों में 2-2 जीत दर्ज की और 1-1 मैच हारे हैं। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 4 अकों के साथ दूसरे और कोलकाता भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। अब दोनों टीमों की नजर लीग में अपनी तीसरे जीत दर्ज करने पर होंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-dc-vs-kkr-16th-match-delhi-vs-kolkata-delhi-capitals-vs-kolkata-knight-riders-shreyas-iyer-dinesh-karthik-live-updates-168514
Comments