IPL-13 KXIP VS CSK 53rd Match, Punjab vs Chennai, Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings, KL Rahul
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 1, 2020
- 1 min read
IPL-13: डबल हेडर में आज पंजाब-चेन्नई आमने-सामने, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए KXIP को जीत जरूरी

हाईलाइट
IPL-13 के 10वें डबल हेडर का पहला मैच आज पंजाब और चेन्नई के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से, टॉस 3 बजे होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 10वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का पहला और लीग का 53वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 14वां और आखिरी मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। अब पंजाब यह मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। वहीं चेन्नई अगर यह मैच जीती तो पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। बता दें कि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-kxip-vs-csk-53rd-match-punjab-vs-chennai-kings-xi-punjab-vs-chennai-super-kings-kl-rahul-ms-dhoni-live-updates-180448
Comments