IPL 13 KXIP VS SRH 43rd Match, Punjab vs Hyderabad, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 24, 2020
- 1 min read
IPL 13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज पंजाब-हैदराबाद आमने-सामने, दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला

हाईलाइट
IPL-13 के 7वें डबल हेडर का दूसरा मैच आज पंजाब और हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जाएगा
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से, टॉस 7 बजे होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 7वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 43वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई इंटरनेशनल इस्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज में यह 11वां मैच होगा और दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 69 रन से हाराय था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-kxip-vs-srh-43rd-match-punjab-vs-hyderabad-kings-xi-punjab-vs-sunrisers-hyderabad-kl-rahul-david-warner-live-updates-177904
Comments