top of page

IPL-13: Orange Cap to Rahul, Purple Cap to Bumrah

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Nov 2, 2020
  • 1 min read

IPL-13 : औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप बुमराह के पास




हाईलाइट

  • आईपीएल-13 : औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप बुमराह के पास

किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल-13 में सफर निश्चित रूप से खत्म हो गया है लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। वहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। उनके नाम पर्पल कैप है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में राहुल ने 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/sports/news/ipl-13-orange-cap-to-rahul-purple-cap-to-bumrah-180717


Comments


bottom of page