IPL-13, Rajasthan vs Chennai 4th Match, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, CSK VS RR, Ms Dhoni
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 22, 2020
- 1 min read
IPL-13: लीग के चौथे मैच में आज चेन्नई-राजस्थान आमने-सामने, लगातार दूसरा मैच जीतना चाहेगी धोनी की CSK
हाईलाइट
IPL-13 का चौथा मैच आज चेन्नई और राजस्थान के बीच शारजाह में खेला जएगा
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा, टॉस 7:00 बजे होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का चौथा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयलस (RR) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में राजस्थान का यह पहला मैच होगा। जबकि चेन्नई का यह दूसरा मैच रहेगा। उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराया था। अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पूरी कोशिश करेगी कि, वह दूसरे मैच में भी जीत हासिल करे। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-rajasthan-vs-chennai-4th-match-chennai-super-kings-vs-rajasthan-royals-csk-vs-rr-ms-dhoni-vs-steven-smith-live-updates-164967
Comments