top of page

IPL-13 RCB VS KKR 28th Match, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, Virat Kohli

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 12, 2020
  • 1 min read

IPL-13: लीग के 28वें मैच में आज बैंगलोर-कोलकाता आमने-सामने, दोनों टीमों की नजर अपनी पांचवीं जीत दर्ज करने पर




हाईलाइट

  • IPL-13 का 28वां मैच आज बैंगलोर और कोलकाता के बीच शारजाह में खेला जाएगा

  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से, टॉस 7 बजे होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 28वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शारजाह में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज में यह 7वां मैच होगा। कोलकाता अपने पिछले 6 मैचों में से 4 जीती और 2 हारी है। वहीं बैंगलोर भी अपने पिछले 6 मैचों में से 4 मैच जीती और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता 8 अकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं बैंगलोर भी इतने ही अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अब दोनों टीमें अपनी पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेंगी।




Commentaires


bottom of page