IPL-13: shubman gill proves himself in match against sunrisers hyderabad sunil gavaskar feels
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 27, 2020
- 1 min read
IPL-13: हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल का दमदार प्रदर्शन, सुनील गावसकर ने बताया टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार

हाईलाइट
IPL-13 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
मैच में गिल ने 62 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया। शनिवार को शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीता। कोलकाता की इस जीत में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। गिल ने 62 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। गिल की इस पारी के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने उन्हें टीम इंडिया का अगला स्टार बताया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-13-shubman-gill-proves-himself-in-match-against-sunrisers-hyderabad-sunil-gavaskar-feels-next-star-of-india-166490
Comments