IPL-13: UAE to reach Reiki at the end of this month
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 12, 2020
- 1 min read
IPL-13 : इस महीने के अंत में रेकी करने यूएई पहुंचेगी BCCI टीम

हाईलाइट
आईपीएल-13 : इस महीने के अंत में रेकी करने यूएई पहुंचेगी बीसीसीआई टीम
बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है। आईपीएल का 13वां सीजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेला जाएगा। आईपीएल इस बार दुबई के तीन शहर-अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/ipl-13-uae-to-reach-reiki-at-the-end-of-this-month-153675
Comments