top of page

IPL 2020: david miller Said, i want to finish games like MS dhoni

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 15, 2020
  • 1 min read

IPL 2020: डेविड मिलर ने कहा, मैं एम एस धोनी की तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं




हाईलाइट

  • राजस्थान रॉयल्स के नए बल्लेबाज डेविड मिलर ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की

  • मिलर राजस्थान से पहले कई सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे

  • राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में मिलर को उनकी बेस प्राइज में ही टीम में शामिल किया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के नए बल्लेबाज डेविड मिलर ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं मिलर ने कहा कि, वे धोनी जैसा मैच फिनिशर भी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से धोनी बेहद शांत रहते हुए मैचों को खत्म करते हैं, उसी तरह वह भी करना चाहते हैं। मिलर ने धोनी को अब तक के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक भी बताया। मिलर राजस्थान से पहले कई सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद उनकी बेस प्राइज में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें टीम में शामिल किया।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-2020-david-miller-said-i-want-to-finish-games-like-ms-dhoni-163337


Comments


bottom of page