IPL 2020: RCB coach Simon Katich Said, Younger players could feel less pressure in empty stadiums
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 6, 2020
- 1 min read
IPL 2020: RCB के कोच कैटिच ने कहा- खाली स्टेडियम में युवाओं को कम दबाव महसूस होगा, लेकिन सीनियर्स के लिए चुनौती रहेगी

हाईलाइट
कैटिच ने कहा- खाली स्टेडियम में युवाओं को कम दबाव महसूस होगा, लेकिन सीनियर्स के लिए चुनौती रहेगी
कोरोना के चलते IPL इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में खेला जाएगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कोच साइमन कैटिच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर एक बयान दिया है। साइमन कैटिच का मानना है कि, बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच के दौरान युवा खिलाड़ी कम दबाव महसूस करेंगे, जबकि सीनियर्स के लिए यह एक चुनौती रहेगी। कोरोनावायरस महामारी के चलते IPL का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में खेला जाएगा। लीग के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-2020-rcb-coach-simon-katich-said-younger-players-could-feel-less-pressure-in-empty-stadiums-160619
Comentários