IPL: Chennai super kings brings back memories of MS Dhoni's long-hair days
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 8, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: CSK को याद आया लंबे बालों वाला धोनी, ट्विटर पोस्ट एक खास फोटो

हाईलाइट
लंबे बालों के साथ ही धोनी ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था
टी-20 विश्व कप के पहले सीजन में भी धोनी के लंबे बाल चर्चा में रहे थे
एक समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की चर्चा हुआ करती थी। लंबे बालों के साथ ही धोनी ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था और फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 148 रनों की पारी में भी लंबे बाल लहराते दिखे थे। साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले सीजन में धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और टीम को विश्व विजेता भी बनाया था। इस दौरान भी धोनी के लंबे बाल चर्चा में रहे थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ipl-chennai-super-kings-brings-back-memories-of-ms-dhonis-long-hair-days-127692
Comments