top of page

IPL GC Meet: IPL 2020 TO BE PLAYED FROM 19TH SEPTEMBER TO 10TH NOVEMBER 2020, VIVO, BCCI SOP

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 3, 2020
  • 1 min read

Final Schedule: UAE में 19 सितंबर से IPL-13, 10 नवंबर को फाइनल; 20 अगस्त के बाद ही रवाना होंगी टीमें, चाइनीज कंपनी VIVO ही रहेगी स्पॉन्सर




हाईलाइट

  • IPL के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा

  • IPL के इस सीजन में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे

  • IPL की टीमें 20 अगस्त के बाद ही यूएई रवाना होंगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL गवर्निग काउंसिल की मीटिंग में लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक कराने का फैसला किया है। लीग में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगी और दोपहर के मैच 3.30 बजे से होंगे। इस बात की जानकारी BCCI के एक अधिकारी ने दी है।



Comments


bottom of page