top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

IPL: two new teams can join next year's IPL, Adani Group and RPSG in the race to build their teams

IPL-2021: IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे



हाईलाइट

  • IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती है 2 नई टीमें

  • अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन से कुछ और नई टीमें लीग में खेलती दिखाई दे सकती हैं। इस क्रम में गौतम अडानी की मालिकाना हक वाली अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपीएसजी लीग में अपनी टीमें बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। IPL में फिलहाल 8 टीमें हिस्सा लेती है। इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि, IPL में 9वीं टीम को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी की लीग में अपनी टीमें हो सकती है और इससे IPL में अब 10 टीमें खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं।




4 views0 comments

Comments


bottom of page