ऑनलाइन रेलवे टिकट करना हुआ महंगा, लेकिन ऐसे बचा सकते हैं पैसे
📷
हाईलाइट
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर देना होगा सर्विस चार्ज
स्लीपर टिकट पर 20 और एसी क्लास के लिए 40 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा
भीमएप के जरिए बचा सकते हैं पैसा
एक सितंबर से देश में कई नए बदलाव होने जा रहे हैं। अब ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने का असर सीधे जनता की जेबों पर पड़ेगा। आज (1 सितंबर) से जनता तो टिकट बुकिंग पर पहले से ज्यादा पैसा देना होगा। अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर जनता को सर्विस चार्ज देना होगा। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपए से 40 रुपए का सर्विस चार्ज वसूलेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/irctc-railway-ticket-online-booking-e-ticket-extra-charges-bhim-app-ac-and-non-ac-coach-83282
Comentários