IRCTC sells 45000 tickets worth Rs 16 15 crore so far
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 12, 2020
- 1 min read
कल से अब तक स्पेशल ट्रेनों के लिए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिके, 80 हजार से अधिक यात्री करेंगे सफर

हाईलाइट
अगले सात दिन के लिए 16.15 करोड़ रुपये की 45,533 (पीएनआर) बुकिंग की गई है
इन टिकटों पर करीब 82,317 लोग यात्रा करेंगे
यात्री रेलगाड़ी के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ही टिकट रद्द करा सकते हैं
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बताया कि विशेष ट्रेनों के लिए अभी तक 80 हजार से अधिक यात्रियों ने 16.15 करोड़ रुपये की 45,000 से अधिक टिकटें बुक की हैं। दिल्ली से मध्य प्रदेश के बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन रवाना होने से कुछ घंटे पहले रेलवे ने यह जानकारी दी। इन विशेष ट्रनों की बुकिंग सोमवार शाम छह बजे शुरू हुई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/irctc-sells-45000-tickets-worth-rs-16-15-crore-so-far-128663
Comments