top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Ireland beat England in ODI: 2011 Ireland's finest hour came courtesy a man with pink hair

10 साल पहले पिद्दी सी टीम ने दी थी इंग्लैंड को जबरदस्त शिकस्त, विश्व कप में रचा था इतिहास



हाईलाइट

  • 10 साल पहले आज ही के दिन (2 मार्च 2011) को बेंगलुरू में विश्व कप का वन-डे मैच खेला गया था।

  • इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 327 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

  • आयरलैंड ने यह मैच 5 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया

10 साल पहले आज ही के दिन (2 मार्च 2011) को बेंगलुरू में विश्व कप का वन-डे मैच खेला गया था। यह मैच क्रिकेट में पिद्दी सी टीम मानी जा रही आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 327 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जब जवाबी पारी खेलने आयरलैंड की टीम मैदान में उतरी तो किसी ने सोचा नहीं था कि यह टीम इतिहास रचने वाली है। आयरलैंड की तरफ से 1 घंटे तक जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले पिंक हेयर खिलाड़ी ने इंग्लैंड को परास्त कर दिया।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ireland-beat-england-in-odi-know-some-interesting-facts-about-cricket-221482

Comments


bottom of page