ISRO: लॉन्च हुआ GSAT-30 सैटेलाइट, कम्युनिकेशन सर्विसेज में होगी बढ़ोतरी
हाईलाइट
15 सालों तक काम करेगा GSAT-30 सैटेलाइट
भारतीय समयानुसार 2 बजकर 35 मिनट पर किया गया लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने संचार उपग्राह जीसैट-30 (GSAT-30) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। GSAT-30 को फ्रेंच गुयाना से शुक्रवार को 2 बजकर 35 मिनट (02:35 Am) पर यूरोपियन हैली रॉकेट एरियन-5 ईसीए के जरिए लॉन्च किया गया। यह इसरो का इस साल (2020) का पहला मिशन है। GSAT-30 संचार उपग्रह INSAT-4A की जगह लेगा। INSAT-4A को 2005 में लॉन्च किया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/isro-communication-satellite-gsat30-successfully-launched-103957
Comments