Isro launch three earth observation and surveillance satellite, cartosat 3 on 25 november
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 19, 2019
- 1 min read
ISRO: अंतिरक्ष से सरहदों की निगेहबानी करेगी इसरो की आंख, कार्टोसैट-3 होगा लॉन्च
📷
हाईलाइट
13 अमेरिकी सैटेलाइट के साथ इसरो लॉन्च करेगा कार्टोसैट-3
पहली सैटेलाइट 25 नवंबर को लॉन्च करने की योजना है
कार्टोसैट-3 का वजन लगभग 1500 किलोग्राम है
इसरो नए मिशन की तैयारी में जुटा हुआ है। इसरो तीन अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है। पहली सैटेलाइट 25 नवंबर और बाकी की 2 दिसंबर को लॉन्च करने की योजना है। इन सैटेलाइट का इस्तेमाल मौसम की जानकारी और सैन्य सुरक्षा में किया जाएगा। तीन सैटेलाइट के अलावा पीएसएलवी रॉकेट से दो दर्जन से ज्यादा नैनो और माइक्रो सैटेलाइट्स लेकर जाएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/isro-launch-three-earth-observation-and-surveillance-satellite-cartosat-3-on-25-november-94808
Comments