ISRO launched PSLV 48th mission PSLVC46 injects RISAT2B into LEO
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 22, 2019
- 1 min read
इसरो ने लॉन्च किया RISAT-2B सैटेलाइट, सीमाओं की निगरानी में करेगा मदद
📷
हाईलाइट
ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLVC46 लॉन्च किया
PSLVC46 ने RISAT-2B रडार पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में इंजेक्ट किया
RISAT-2B कृषि, वन विज्ञान और आपदा प्रबंधन में भी मदद करेगा
अंतरिक्ष में भारत को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा से आज (22 मई) सुबह रीसेट टू बी (RISAT-2B) सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है। भारत के हर मौसम के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह 'RISAT-2B' का प्रक्षेपण पीएसएलवीसी46 (PSLVC46) रॉकेट से किया गया है। ये चौथा रीसेट सैटेलाइट है। यह सैटेलाइट कृषि, वन, विज्ञान और आपदा प्रबंधन के साथ ही सीमाओं की निगरानी में भी मदद करेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/isro-launched-pslv-48th-mission-pslvc46-injects-risat2b-into-low-earth-orbit-68528
Comments