ISSF: Pair of Anjum-Divyansh and Manu-Saurabh Won Gold medal
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 31, 2019
- 1 min read
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, दो जोड़ियों ने जीता गोल्ड
📷
हाईलाइट
दिव्यांश-अंजुम की जोड़ी ने 10M एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड जीता
मनु और सौरभ की जोड़ी ने 10M एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड पर कब्जा किया
भारत पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर
भारत की दो स्टार निशानेबाज दिव्यांश सिंह-अंजुम मोदगिल और मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने साल के तीसरे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में गोल्ड पर निशाना साधा। दिव्यांश-अंजुम की जोड़ी ने 10M एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड जीता। मनु और सौरभ की जोड़ी ने 10M एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड पर कब्जा किया। दिव्यांश-अंजुम की जोड़ी ने 10M एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट के फाइनल में अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी को 16-2 से मात देकर गोल्ड जीता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/issf-shooting-world-cup-2019-pair-of-anjum-moudgil-divyansh-singh-panwar-and-manu-bhaker-saurabh-chaudhary-won-gold-medal-69323
Comentarios