ISSF World Cup: Saurabh Chaudhary won gold with world record
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 28, 2019
- 1 min read
सौरभ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, राही ने स्वर्ण और ओलंपिक कोटा हासिल किया
📷
हाईलाइट
सौरभ ने 10m एयर पिस्टल कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीता
सौरभ का इस सीजन में यह दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड
भारत के स्टार शूटर सौरभ चौधरी और राही सरनोबत ने सोमवार को ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड पर निशाना साधा। सौरभ ने 10m एयर पिस्टल कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। वहीं एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट सरनोबत ने यह गोल्ड मेडल विमेंस 25m एयर पिस्टल कैटेगरी में जीता है। गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ सरनोबत ने ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है। 16 साल के सौरभ ने फाइनल में 246.3 का स्कोर किया और भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। सौरभ पहले ही टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। म्यूनिख वर्ल्ड कप में भारत का यह तीसरा गोल्ड है और वह मेडल टैली में टॉप पर कायम है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/issf-shooting-world-cup-2019-saurabh-chaudhary-won-gold-with-world-record-rahi-sarnobat-won-gold-and-olympic-quota-69038
Comments