top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Italian scientist warn corona virus can linger eyes weeks

Corona Virus Research: अब वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, आंखों में भी छिपा हो सकता है कोरोना वायरस



हाईलाइट

  • इटली के वैज्ञानिकों का दावा कोविड-19 मरीज की आंखों में वायरस के कण थे

  • आंखों में जमा कचा और आंसू संक्रमण के लिए संभावित स्त्रोत बन सकते हैं

  • आंखों का गुलाबी होना नोवल कोरोना वायरस का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है

नोवल कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) कैसे फैला और इसके लक्षणों को लेकर बहुत रिपोर्ट सामने आ चुकी है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड-19 को खत्म करने के लिए रिसर्च कर रहे हैं। इस बीच वायरस के संभावित लक्षणों पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इटली के वैज्ञानिकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने के 27 दिन बाद भी देश के पहले कोविड-19 (COVID-19) मरीज की आंखों में वायरस के कण थे। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिजीज के शोधकर्ता इस बात से परेशान हैं कि वायरस आंखों में रहकर नए वायरस को जन्म दे सकता है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/italian-scientist-warn-corona-virus-can-linger-eyes-weeks-124554


4 views0 comments

Comments


bottom of page