Ivanka Trump Carred Indian Sherwani Dress During India Visit
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 26, 2020
- 1 min read
Fashion: जानें किस भारतीय डिजाइनर ने तैयार की इवांका ट्रंप की ड्रेस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अपने पिता के साथ भारत दौरे पर थी। इस दौरान वे आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। उनके स्टाइल ने लोगों को खूब अट्रैक्ट किया। मंगलवार को इवांका ने जब एक भारतीय शेरवानी ड्रेस पहनी तो सभी का दिल लूट लिया। वे इस ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। उनके इस लुक को किसी विदेशी डिजाइनर ने नहीं बल्कि उनके इस लुक को भारतीय डिजाइनर और हेयरस्टाइलिस्ट ने तैयार किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fashion/news/ivanka-trump-carred-indian-sherwani-dress-during-india-visit-111112
Comments