J&K:Aurangzeb brother Mohd Tariq & Mohd Shabbir join Indian Army
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 23, 2019
- 1 min read
शहीद औरंगजेब के दोनों भाई सेना में शामिल, बोले- आतंकियों से लेंगे बदला
📷
हाईलाइट
भारतीय सेना में हुई 100 जवानों की भर्ती, शहीद औरंगजेब के दोनों भाई भी शामिल
पिछले साल आतंकियों ने अगवा करने के बाद सेना के जवान औरंगजेब की हत्या कर दी थी
पिछले साल शहीद हुए सेना के जवान औरंगजेब के दोनों भाइयों ने भी अब देश की सेवा का प्रण लिया है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में औरंगजेब के दो छोटे भाई मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर भारतीय सेना में शामिल हो गए हैं। उनका कहना है, वो देश की रक्षा के लिए और आतंकियों से बदला लेने के लिए सेना में भर्ती हुए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jk-martyr-aurangzeb-brothers-mohd-tariq-mohd-shabbir-joined-indian-army-in-rajouri-73923
Comments