आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित राज्य, आरके माथुर ने ली उप-राज्यपाल पद की शपथ
📷
हाईलाइट
जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना
बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा लद्दाख
जम्मू-कश्मीर के लिए आज (31 अक्टूबर 2019) का दिन इतिहास बन गया है। आज से जम्मू-कश्मीर का राज्य के रूप में अस्तित्व समाप्त हो गया है। वहीं दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बन गए हैं। अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद यह निर्णय प्रभावी हुआ है। गृहमंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना में मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर संभाग ने प्रदेश में केंद्रीय कानूनों को लागू करने समेत कई घोषणा की। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू और आर.के.माथुर होंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jammu-kashmir-and-ladakh-separate-union-territories-october-31-girish-chandra-murmu-rk-mathur-91719
Comments