Jammu Kashmir Live Updates: Amarnath Yatra, Machail Yatra suspended due to security reasons, terror
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 3, 2019
- 1 min read
अमरनाथ के बाद माछिल यात्रा भी रद्द, घर लौट रहे श्रद्धालु, राज्यपाल बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान
📷
हाईलाइट
अमरनाथ की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है
किश्तवाड़ जिले में देवी दुर्गा मंदिर के लिए माछिल यात्रा भी स्थगित कर दी गई है
अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत जम्मू-कश्मीर छोड़ने संबंधी सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। अमरनाथ की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। कई राज्यों से आए श्रद्धालु मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के बाद अब शनिवार को किश्तवाड़ में दुर्गा मंदिर के लिए माछिल यात्रा भी स्थगित कर दी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jammu-kashmir-live-updates-amarnath-yatra-machail-yatra-suspended-due-to-security-reasons-terror-alert-79789
Comentários