Jammu & Kashmir: Truck driver killed in stone-pelting in Anantnag
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 26, 2019
- 1 min read
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा वाहन समझकर लोगों ने की पत्थरबाजी,ट्रक चालक की मौत
📷
हाईलाइट
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी
पथराव में कश्मीरी ट्रक ड्राइवर नूर मोहम्मद डार की मौत
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों का वाहन समझकर डार के ट्रक पर की पत्थरबाजी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सुरक्षाबलों का वाहन समझकर एक ट्रक पत्थरबाजी कर दी इस घटना में कश्मीरी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बिजबेहरा के रहने वाले नूर मोहम्मद डार के ट्रक को लोगों ने गलती से सुरक्षा वाहन समझ लिया था और उन्हें पत्थरों से निशाना बनाया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jammu-and-kashmir-truck-driver-killed-in-stone-pelting-in-anantnag-82686
Comentários