Japan Open 2019: B sai praneeth Reached in the Semi-Finals, PV Sindhu out From the tournament
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 26, 2019
- 1 min read
Japan Open 2019: प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधू टूर्नामेंट से बाहर
📷
हाईलाइट
प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-12, 21-15 से हराया
सिंधू को क्वार्टर फाइनल में यामागुची ने 21-16, 21-15 से मात दी
भारत के स्टार शटलर बी साई प्रणीत ने शुक्रवार को जापान ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। प्रणीत ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-12, 21-15 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 36 मिनट तक चला। इस जीत के साथ प्रणीत ने सुगियार्तो के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 कर दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/japan-open-2019-b-sai-praneeth-reached-in-the-semi-finals-pv-sindhu-out-from-the-tournament-74911
Comments