Japan Open: PV Sindhu looks to improve, Saina Nehwal withdraws
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 23, 2019
- 1 min read
Japan Open 2019: खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगी सिंधू, साइना चोट के कारण बाहर
📷
हाईलाइट
सिंधू जापान ओपन र्नामेंट में खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेंगी
सिंधू इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारकर खिताब जीतने से चूकीं
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू मंगलवार से शुरू हो रहे जापान ओपन BWF वर्ल्ड कप टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेंगी। सिंधू रविवार को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारकर साल का अपना पहला खिताब जीतने से चूक गईं थी। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने 15-21, 16-21 से मात देकर खिताब जीता। सिंधू इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/japan-open-2019-pv-sindhu-looks-to-improve-saina-nehwal-withdraws-73937
Comments