top of page

Japan : Prime Minister Narendra Modi join the G-20 conference

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 27, 2019
  • 1 min read

#जापान दौरे पर PM, लगे मोदी-मोदी के नारे, शिंजो आबे से हुई मुलाकात


हाईलाइट

  • #G20सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे #प्रधानमंत्रीमोदी जापान के #प्रधानमंत्रीशिंजोआबे से की मुलाकात #राष्ट्रपतिडोनाल्डट्रंप से भी मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओसाका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारों के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। 2.0 (मोदी) सरकार में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है। जापान के ओसाका में आज (गुरुवार) से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है। पीएम मोदी ने सबसे पहले मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी को मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी हो सकती है।

Comments


bottom of page