Jawaharlal nehru university jnu fee hike issue not take service charge in winter semester
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 10, 2020
- 1 min read
JNU: यूनिवर्सिटी ने घटाई फीस, यूटिलिटी चार्ज भी हुआ काम
📷
हाईलाइट
बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए छात्र संगठनों ने मार्च निकाला
वीसी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए- मुरली मनोहर जोशी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। जेएनयू ने बढ़ी हुई फीस कम कर दी है। छात्रों से विटंर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा। विश्वविद्लाय प्रशासन ने यह फैसला भी लिया है कि छात्रों से यूटिलिटी चार्ज नहीं लिया जाएगा। इससे पहले बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए छात्र संगठनों ने गुरुवार को मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jawaharlal-nehru-university-jnu-fee-hike-issue-not-take-service-charge-in-winter-semester-102861
Comments