जयंती: जानें भीष्म पितामह को क्यों लेटना पड़ा बाणों की शैय्या पर, श्री कृष्ण ने बताई थी ये बात
📷
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार माघ मास की कृष्ण पक्ष की नवमी को महाभारत के मुख्यपात्र भीष्म पितामह की जयंती मनाई जाती है, जो कि इस बार 18 जनवरी 2020 शनिवार को पड़ रही है। भीष्म पितामह छः महीने तक बाणों की शैय्या पर लेटे थे। शैय्या पर लेटे-लेटे वे सोच रहे थे कि मैंने कौन-सा पाप किया है जो मुझे इतने कष्ट सहन करने पड़ रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने तब उन्हें उनके उस पाप के बारे में बताया था, जिसके कारण उन्हें यह कष्ट झेलना पड़ा। उनकी इस जयंती पर आइए जानते हैं भीष्म पितामह से जुड़ी खास बातें...
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/jayanti-learn-why-bhishma-pitamah-had-to-lie-on-the-bed-of-arrows-103959
Комментарии