JDU will not issue their manifesto due to differences with BJP
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 28, 2019
- 1 min read
धारा 370 और #राममंदिर पर बीजेपी से मतभेद, जेडीयू जारी नहीं करेगी मेनिफेस्टो!
📷
हाईलाइट
कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू अपना घोषणापत्र जारी नहीं करेगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं करने पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विरोधियों के निशाने पर आ गई है।
सियासी जानकारों के अनुसार बीजेपी और सहयोगी पार्टी जेडीयू के बीच धारा 370 और #अयोध्यामंदिर को लेकर मतभेद हैं।
#लोकसभाचुनाव के #मतदान का दौर जारी है। ऐसे में खबर आ रही है कि बिहार के #मुख्यमंत्रीनितीशकुमार की पार्टी #जनतादलयूनाईटेड अपना #घोषणापत्र जारी नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि कश्मीर से #धारा370 हटाने और अयोध्या मंदिर विवाद में भाजपा और जेडीयू के बीच मतभेद हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं मतभेदों के चलते पार्टी अपना #मेनिफेस्टो जारी नहीं करेगी। हालांकि #बीजेपी ने विरोधियों के वार से जेडीयू का बचाव किया है। बीजेपी ने कहा है कि दोनों के बीच कोई भी मतभेद नहीं हैं। #जेडीयू ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश राज में बिहार में काफी विकास हुआ है, लोगों को हमपर पूरा भरोसा है, हमें घोषणाओं की कोई जरूरत नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/jdu-will-not-issue-their-manifesto-due-to-differences-with-bjp-66434
Comments