top of page

Jee main results april 2019 declared check on official website

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 30, 2019
  • 1 min read

#JEEMain2019 का #रिजल्टघोषित, ऐसे मिलेगा एडमिशन

📷

#जेईईमेन2019 का रिजल्ट जारी हो गया है। अभ्यार्थी #ऑफिशियलवेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना #रिजल्टचेक कर सकते हैं। दिल्ली के शुभान श्रीवास्ताव ने देशभर में टॉप किया है। कर्नाटक के केविन मार्टिन दूसरे, मध्यप्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे और पंजाब के जयेश सिंगला चौथे स्थान पर है। जेईई मेन एग्जाम 7,8,9, 10 और 12 अप्रैल को हुआ था। एग्जाम हर दिन दो शिफ्ट में हुई थी। पेपर-1 (बीई/बीटेक) के लिए हुआ था। वहीं पेपर-2 (बी.आर्किटेक्चर/ बी.प्लानिंग) के लिए। बता दें जेईई मेन का एग्जाम जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है।

 

#कटऑफमार्क्स


सामान्य छात्रों के लिए कटऑफ 89.75, कमजोर आयवर्ग के लिए 78.21, ओबीसी के लिए 74.31, एससी के लिए 54.01, एसटी के लिए 44.33. दिव्यांग के लिए 0.113 परसेंट कटऑफ है। इसमें पास हुए विद्यार्थी #एडवांसपरीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/jee-main-results-april-2019-declared-check-on-official-website-66569


Comments


bottom of page