top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Jharkhand elections: BJP's challenge to save seats in the first phase, its tough competition

#झारखंडचुनाव: पहले चरण में भाजपा का सीटें बचाना चुनौती, अपने ही दे रहे कड़ी टक्कर

📷

हाईलाइट

  • झारखंड चुनाव में #भाजपा को मिलेगी कड़ी चुनौती प्रथम चरण की सभी सीटों पर रोचक मुकाबला कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के स्टार प्रचारकों का भी एक-दो दिन में इन क्षेत्रों में दौरा शुरू होगा। अब तक जो स्थितियां उभरी हैं उनके अनुसार इस चुनाव के प्रथम चरण की सभी सीटों पर रोचक मुकाबला होता दिख रहा है। कई सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला है तो कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है।

पहले चरण में पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरद्रा और गुमला जिले की विधानसभा की 13 सीटों पर 190 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने जहां अपनी पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है वहीं सत्तधारी भाजपा को अपने बागी नेताओं से भी खतरा है। पुराने साथी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (#आजसू) ने भी राजग से नाता तोड़कर चुनावी समर में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jharkhand-elections-bjps-challenge-to-save-seats-in-the-first-phase-its-tough-competition-95162


10 views0 comments

Comments


bottom of page