Jinping's second day in Mahablipuram, today will be 6 hours with PM Modi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 12, 2019
- 1 min read
कोवलम के कोव होटल में PM मोदी और जिनपिंग के बीच चर्चा जारी
📷
हाईलाइट
मोदी-जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात का आज अंतिम दिन
दोनों नेता साथ बिताएंगे 6 घंटे
प्रतिनिधि स्तर पर होगी चर्चा
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोवलम पहुंच चुके हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका ताज फिशरमैन के कोव होटल में स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात के दूसरे दिन प्रतिनिधि स्तर पर चर्चा जारी है। जिनपिंग का आज (शनिवार) भारत दौरे का अंतिम दिन है। पीएम मोदी जिनपिंग को आज दोपहर का भोज देंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच व्यापार और आतंकवाद जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। साथ ही पीएम मोदी ने जिनपिंग को तमिलनाडु की ऐतिहासिक भूमि महाबलीपुरम के विश्व धरोहर स्थलों के दर्शन भी कराया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jinpings-second-day-in-mahablipuram-today-will-be-6-hours-with-pm-modi-88940
Comments