JRD Tata Birth Anniversary: एक मात्र उद्योगपति, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया
📷
हाईलाइट
जेआरडी टाटा ने देश की पहली वाणिज्यिक विमान सेवा शुरु की
जेआरडी टाटा भारत में पायलट लाइसेंस पाने वाले प्रथम व्यक्ति थे
1954 में फ्रांस ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरकिता पुरस्कार से नवाजा
भारत के नागरिक उड्डयन के पिता कहे जाने वाले अग्रणी उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा यानी कि जे.आर.डी. टाटा का जन्म 1904 में आज ही पेरिस में हुआ था। वे अपने पिता रतनजी दादाभाई टाटा व माता सुजैन ब्रियरे की दूसरी संतान थे। जेआरडी एक मात्र उद्योगपति हैं, जिन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मनित किया गया। आज इस महान शख्सियत का जन्मदिन है, इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/jrd-tata-birth-anniversary-the-only-industrialist-who-was-awarded-the-bharat-ratna-77500
Comments