Justice Sharad Arvind Bobde sworn in as 47th Chief Justice of India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 18, 2019
- 1 min read
शरद अरविंद बोबडे बने भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश, शपथ के बाद छूए मां के पैर
हाईलाइट
शरद अरविंद बोबडे बने भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई पद की शपथ
जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा
अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देने वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस शरद अरविंद बोबडे भारत के 47 वें न्यायाधीश बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस बोबडे ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी मां के पैर छूर आशीर्वाद लिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद आज जस्टिस एस ए बोबडे ने देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल लिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/justice-sharad-arvind-bobde-sworn-in-as-47th-chief-justice-of-india-94624
Comments