top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Jyeshtha Maas: know the scientific significance of this month

Jyeshtha Maas: शुरू हो चुका है ज्येष्ठ माह, जानें इस माह का वैज्ञानिक महत्व


हिन्दू कैलेंडर के तीसरे माह को ज्येष्ठ नाम से जाना जाता है इसे आम बोलचाल की भाषा में जेठ का महिना भी कहा जाता है। शास्त्रों में ज्येष्ठ के महिने का खास धार्मिक महत्व बताया गया है। इस बार यह माह अंग्रेजी महीने मई की 27 तारीख से शुरू हो गया है और 25 जून को समाप्त होगा। इसके नाम को लेकर कहा जाता है कि, चूंकि इस महीने में सूर्य अत्यंत शक्तिशाली होता है जिससे भयंकर गर्मी होती है। सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस माह को ज्येष्ठ कहा जाता है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/jyeshtha-maas-know-the-scientific-significance-of-this-month-253386

Comments


bottom of page