Kailash said my son Akash and commissioner are still raw players
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 1, 2019
- 1 min read
बल्ला विवाद: कैलाश विजयवर्गीय बोले- कमिश्नर और आकाश कच्चे खिलाड़ी
📷
हाईलाइट
आकाश और निगम कमिश्नर को बताया कच्चा खिलाड़ी- कैलाश विजयवर्गीय
बल्ला विवाद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना- कैलाश विजयवर्गीय
अधिकारियों को अंहकारी नहीं होना चाहिए- कैलाश विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को कच्चा खिलाड़ी बताया है। कैलाश ने कहा, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुझे लगता है कि आकाश और नगर निगम कमिश्नर दोनों ही अभी कच्चे खिलाड़ी हैं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं थी, लेकिन इसे बहुत बड़ा बना दिया गया। मुझे लगता है कि अधिकारियों को इतना अंहकारी नहीं होना चाहिए। मैं खुद महापौर के पद पर रहा हूं निगम की कार्रवाई को अच्छी तरह से समझता हूं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kailash-vijayvargiya-said-my-son-akash-and-the-corporation-commissioner-are-still-raw-players-71936
Comments