कालाष्टमी: भगवान शंकर के रूद्र अवतार की ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
हिन्दू कैलेंडर के तीसरे माह ज्येष्ठ में कई सारे व्रत आते हैं, इनमें से एक है कालाष्टमी। यह व्रत अंग्रेजी माह जून की 02 तारीख, बुधवार को पड़ रहा है। हर माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महादेव यानी कि भगवाान शंकर के रूद्र अवतार काल भैरव जी की पूजा की जाती है। इसलिए कालाष्टमी को भैरवाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/kalashtami-know-worship-method-muhurat-254241
Comments