कामदा एकादशी: इस योग में करें शुभ और मांगलिक कार्य, जानें पूजा की विधि
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को खास माना गया है। इसका बड़ा कारण हिंदू संवत्सर की पहली एकादशी होना है। इसे कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल यह एकादशी 23 अप्रैल, शुक्रवार को पड़ रही है। कामदा एकादशी बहुत ही फलदायी होती है, इसलिए इसे फलदा एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत रखने से प्रेत योनि से भी मुक्ति मिलती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/kamada-ekadashi-do-auspicious-auspicious-work-in-this-yoga-learn-worship-method-239746
コメント