kamalnath Govt transfers police dogs and handlers BJP takes a dig
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 13, 2019
- 1 min read
MP: कमलनाथ सरकार ने किए कुत्तों के भी तबादले, BJP बोली- हाय रे बेदर्दी
📷
हाईलाइट
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किए 46 कुत्तों के तबादले
कुत्तों के साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया
छिंदवाड़ा के डॉग को सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात किया गया
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर रही है। अब सरकार ने कुत्तों का भी तबादला करना शुरू कर दिया है। सरकार ने पुलिस के करीब 46 कुत्तों का तबादला कर दिया है। वहीं सरकार के इस आदेश पर विपक्ष ने चुटकी ली है। बीजेपी ने कहा, हाय रे बेदर्दी, कुत्तो को तो छोड़ देते।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mp-kamalnath-govt-transfers-police-dogs-and-handlers-bjp-takes-a-dig-73036
Comments