कामिका एकादशी 2020: सिर्फ कथा सुनने से मिलता है यज्ञ के बराबर पुण्य, जानें शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है, जो साल भर में 24 बार आती हैं। सभी एकादशियों में नारायण के समान फल देने की शक्ति होती है। इस व्रत को करने के बाद और कोई पूजा करने की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन इन सब में श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी खास मानी गई है। इसे ‘कामिका एकादशी’ और ‘पावित्रा एकादशी’ के नाम से जाना जाता है। इस बार यह एकदशी 16 जुलाई यानी गुरुवार को मनाई जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/kamika-ekadashi-2020-know-auspicious-time-worship-method-fasting-rules-144433
Comments