कामिका एकादशी: इस व्रत के बाद किसी अन्य पूजा की नहीं होती आवश्यकता
📷
हिन्दू धर्म में जितना महत्व त्यौहारों का है, उतना ही महत्व व्रत का भी है, जो कि किसी न किसी भगवान से जुड़े होते हैं। इनमें से एक है श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे ‘कामिका एकादशी’ कहा जाता है। अन्य एकादशियों की तरह इस एकदशी का भी अपना ही खास महत्व होता है। इस बार यह एकदशी 28 जुलाई को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत करने वाला मनुष्य रात्रि में जागरण करके न तो कभी यमराज का दर्शन करता है और न ही कभी उसे नरकगामी होना पड़ता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kamika-ekadashi-no-other-worship-is-required-after-the-this-fast-74870
Comments