Kapil Dev said, Virat Kohli is in his 30s now, needs to practise more
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 3, 2020
- 1 min read
बयान: कपिल देव ने कहा, कोहली 30 की उम्र पार कर चुके हैं, अब उन्हें ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत

हाईलाइट
कपिल देव ने कहा, कोहली के रिफ्लैक्सेस और हाथ-आंख के बीच का कॉर्डिनेशन उनकी बढ़ती उम्र के साथ कम हो रहा है
कपिल देव ने कहा, इनस्विंग गेंदों पर पहले वे आसानी से चौका लगाते थे, अभी उसी पर आउट हो रहे हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। विराट के खराब फॉर्म की वजह पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनकी उम्र को बताया। कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस और हाथ-आंख के बीच का कॉर्डिनेशन शायद उनकी बढ़ती उम्र के साथ कम हो रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/kapil-dev-said-virat-kohli-is-in-his-30s-now-needs-to-practise-more-112500
Comments