top of page

Karnataka Crisis, Kumaraswamy, DK Shivakumar, Congress JDS MLA

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 10, 2019
  • 1 min read

#कर्नाटक संकट: बागी विधायकों ने खटखटाया SC का दरवाजा, स्पीकर पर लगाए आरोप

Karnataka Crisis, Kumaraswamy, DK Shivakumar, Congress JDS MLA

हाईलाइट

  • #मुंबई के #रेनिसन्सहोटल में रुके हुए हैं कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और #जेडीएसविधायक शिवालिंगे गौड़ा मुंबई पहुंचे होटल के बाहर तैनात पुलिस ने शिवकुमार को होटल के अंदर घुसने से रोका

विधायकों के इस्तीफे के बाद से कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल लगातार तेज होती जा रही है। राज्य का संकट अब मुंबई और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं सरकार बचाने में जुटे कर्नाटक के मंत्री बागी विधायकों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इसमें भी सफलता हाथ नहीं लग रही है। बुधवार को कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार मुंबई पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बागी विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं दी। होटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दूसरी तरफ बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट तक पहुंत गए हैं। विधायकों  ने स्पीकर पर दायित्वों का पालन न करने और इस्तीफा स्वीकार करने में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है।

Kommentarer


bottom of page