Karnataka Crisis, MLAs Moved from Mumbai to Goa, Kumaraswamy Govt
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 9, 2019
- 1 min read
#कर्नाटक: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, इस्तीफों पर फैसला आज
हाईलाइट
कर्नाटक में लगातार राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। विधायकों के इस्तीफे के बाद से राज्य में लगातार राजनीतिक उथलपुथल मची हुई है। इस बीच #कर्नाटकविधानसभा के #स्पीकरकेरमेशकुमार पर आज (9 जुलाई) हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। स्पीकर विधायकों के इस्तीफों पर आज फैसला लेंगे। वहीं सभी बागी विधायक बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इस्तीफा देने वाले सभी 15 विधायक फिलहाल मुंबई में गुप्त स्थान पर रुके हुए हैं। मुंबई में डेरा जमाए हुए कांग्रेस विधायक पुणे में शिफ्ट होने वाले थे, जिसे बाद में बदलकर गोवा कर दिया गया, लेकिन अब वह वापस मुंबई में ही एक अज्ञात स्थान पर रुके हुए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/karnataka-political-crisis-updates-mlas-moved-from-mumbai-to-goa-kumaraswamy-govt-decision-on-resignations-72626 #KarnatakaCrisis #MlasMovedMumbaiGoa #KumaraswamyGovt #Bjp #Jds #Congress #HNagesh #KarnatakaGovt #KarnatakaPoliticalCrisis #Bhaskarhindi
Comments