लॉकडाउन: कर्नाटक के आबकारी विभाग का खजाना खाली, सैलेरी देने के लिए भी पैसे नहीं
हाईलाइट
कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच नागेश ने जताई चिंता
कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं देश में फैले नोवल कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। इस जानलेवा महामारी को काबू करने में लॉकडाउन सफल रहा है। हालांकि इस कारण राज्य व केंद्र सरकार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। कर्नाटक के आबकारी मंत्री ने साफ कहा है कि उनके विभाग के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लॉकडाउन में थोड़ी छूट दें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/karnataka-excise-minister-nagesh-ask-cm-to-relax-lockdown-department-need-fund-for-salaries-125258
Comments